Bank Account से जुड़े नए नियमों से कैसे होगा फायदा

आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा एक बहुत इंपॉर्टेंट रूल जो है वह बदल गया है आप अपने बैंक अकाउंट में अब कर नॉमिनी अप्वॉइंट कर सकते हैं अभी तक एक नॉमिनी अप्वॉइंट करना होता था लेकिन आप ऑप्शन यह है कि आप चार लोगों तक को अपने बैंक अकाउंट का नॉमिनी बना सकते हैं इस कदम के पीछे क्या वजह है और क्यों बैंक में नॉमिनी को लेकर के आरबीआई से लेकर बैंक कितने सेंसिटिव है क्योंकि थोड़े दिन पहले इसे मैंडेटरी किया गया और अभी ऑप्शन दिया जा रहा है कि अगर आप एक नहीं तो कर नॉमिनी अप्वॉइंट कर पाएंगे क्यों ऐसा हो रहा है
Banking Rules Update
यह लोकसभा ने अभी बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल 2024 पास कर दिया है और नए प्रावधान लागू होने के बाद से आपको यह ऑप्शन आप मिलेगा कि एक दो नहीं बल्कि 4 नॉमिनी आप बना सकते हैं जरूरी नहीं कि आप कर बनाएं लेकिन आप चाहे तो कर नॉमिनी रख सकते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट रिकरिंग डिपॉजिट और बैंक लॉकर जैसे जितने भीबैंकिंग फैसेलिटीज है या बैंकिंग की सर्विसेज आप उसे करते हैंबैंकखाता है बैंक अकाउंट खुलवाते समय नॉमिनी का नाम दर्ज कराना अनिवार्य किया है उससे पहले बैंकों में बिना नॉमिनी के भी अकाउंट खुल जाते थे लेकिन यह जो बिना नॉमिनी के बैंक अकाउंट खोलने थे ना उनमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती थी कि बैंकों में बिना क्लेम की राशि जो है वह तेजी से बढ़ने लगी क्योंकि अगर जो प्राइमरी बैंक फोल्डर है वह दुनिया में नहीं रहे या फिर उसका बैंक अकाउंट डिस्काउंट में हो जाता है और वह अपने इस अकाउंट की खबर नहीं लेता है और नॉमिनी नहीं है तो वह पैसा क्या होता था बैंक के पास ही पड़ा रहता था हजार करोड रुपए से ज्यादा ऐसीरकम जिसका कोई दावेदार ही नहीं था जनता की बात यह है की अंतिम राशि में इससे पिछले साल की तुलना में 26वीं की वृद्धि भी हुई है नियामन की तरह करंट अकाउंट नहीं हुआ है या फिर ऐसे फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसे निवेश जिसमें मैच्योरिटी की तारीफ से 10 साल तक कोई क्लेम करने वाला ही नहीं आया है तो ऐसे खातों को अनक्लेमद डिपॉजिट की श्रेणी में रखा जाता है 10 साल या उससे ज्यादा समय से नहीं चल रहे खातों में पड़े पैसे को बैंक आरबीआई के डिपॉजिट एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड यानी डेथ में जमा कर देते हैं आरबीआई की रिपोर्ट हमें बताती है कि मार्च 2024 के अंत तक इस फंड में 6226 करोड रुपए जमा थे जिनका कोई क्लेम करने वाला ही नहीं था और क्लेम डिपॉजिट को लौट के लिए आरबीआई ने विशेष अभियान भी चलाया लेकिन उसका कोई खास फायदा नहीं हुआ राशि से जोड़ी समस्या के समाधान के नहीं बैंकिंग कानून में अब यह बदलाव किया गया है अब दो ऑप्शन मिलने वाले हैं पहले ऑप्शन के तहत अगर आप कर नॉमिनी बनाते हैं
READ MORE:
लाडली बहना योजना नया ऐलान आज से शुरू तीसरा चरण का आवेदन यहाँ देखें पूरी जानकरी
लाड़ली बहना योजना के बैंक खाते में 16 वीं किस्त की राशि ट्रांसफर जल्दी चेक करे यहाँ देखें पूरी जानकरी
लाड़ली बहनो को बडा झटका MP में 70 से अधिक योजनाओं पर लगी पाबंदी जाने पूरी जानकरी
एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ Vivo V51 Pro Max मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी जाने कीमत