मुख्य ख़बरे

अमरनाथ यात्रा 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू: 5 नियम जारी, ऐसे करें ऑनलाइन फॉर्म या ऑफलाइन अप्लाई

अमरनाथ यात्रा 2025: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है, जो अगस्त तक चलेगी। इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। इस बार यात्रा के दो रास्ते होंगे। दोस्तों ऑनलाइन या ऑफलाइन जैसे मर्ज़ी रजिस्ट्रेशन करा सकते हो, और फीस भी बस 220 रुपए है।आइए जानते हैं श्रद्धालुओं को किन बातों का ध्यान रखना है, क्या करना है और क्या नहीं, यानी सरकार की पूरी गाइडलाइन्स। सबसे ज़रूरी बात, अगर आप या आपके परिवार में कोई भी अमरनाथ यात्रा का प्लान बना रहा है, तो रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.jksasb.nic.in पर जाना होगा। इस पोर्टल पर आपको होम पेज पर “क्लिक हियर टू रजिस्टर” या “रजिस्टर ऑनलाइन” का लिंक मिलेगा। गूगल पर “अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन” सर्च करने पर भी यही लिंक मिल जाएगा। किसी भी लिंक पर क्लिक करके पोर्टल पर पहुँचो। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपको निर्देश मिलेंगे। सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, फिर मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई करना है। इसके बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस में चला जाएगा और आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा। फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस भरनी है और यात्रा परमिट PDF में डाउनलोड कर लेना है। ये पूरी प्रक्रिया है। नीचे “आई एग्री” पर चेक मार्क करके “नेक्स्ट” पर क्लिक करो। फिर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

क्या होगा रूट

यहाँ आपको रूट चुनना है। इस बार दो रूट हैं, दोनों की जानकारी मैं आपको आगे बताऊँगा। उसके हिसाब से अपना रूट चुन लेना। फिर किस तारीख को यात्रा शुरू करनी है, वो चुनना है। “चेक अवेलेबिलिटी” पर क्लिक करके देख सकते हो कि किस तारीख के स्लॉट फुल हैं। अगर स्लॉट फुल होंगे तो उस तारीख के लिए परमिशन नहीं मिलेगी, फिर आपको तारीख बदलनी पड़ेगी। फॉर्म में पूरा नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि, आदि भरना है। इस बार दो रूट हैं – बालटाल और पहलगाम। बालटाल रूट से यात्रा नीलग्रंथ से शुरू होगी। यहाँ आपके डॉक्यूमेंट्स और चेकअप वगैरह होंगे। 

Ramji Lodhi

My name is Ramji Lodhi. I like to write news. I have been writing content for the last 2 years. I write all the articles related to latest news, jobs, business, technology, schemes, etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button